नलसूहा पंचायत में यदि मनरेगा के कार्य शुरू नहीं हुए तो दिया जाएगा एसडीएम ऑफिस में धरना: बिक्रम सिंह ठाकुर

 

बोले नहीं चलने देंगे पंचायत में राजनीतिक दादागिरी….

सीएम सुक्खू के रिश्तेदारों पर काम में अड़ंगा लगाने का है मामला…

सीएम के ससुराल की पंचायत नलसूहा का है मामला…

 

Anchor: हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री तथा जसवां परागपुर से बीजेपी के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने अपने हलके के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नलसूहा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पिछले 1 साल से विकास कार्य बंद होने का आरोप लगाते हुए इसके पीछे मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है। अपने आवास स्थान ढलियारा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नलसूहा पंचायत के अंदर ससुराल हैं जिस कारण उनके रिश्तेदार पंचायत के अंदर होने वाले विकास कार्यों में लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं। हस्तक्षेप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पिछले 1 साल से न तो इस पंचायत के अंदर मनरेगा का कोई कार्य शुरू हुआ है और न ही 15 वें वितयोग के अंतर्गत कार्य शुरू करवाए गए हैं । यह सारा खेल राजनीतिक तरीके से खेला जा रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने आप को गरीबों का मसीहा बताते हैं, दूसरी तरफ अपने ससुराल वाली पंचायत के अंदर गरीब लोगों को लंबे अरसे से रोजगार उपलब्ध करवाने में शासन और प्रशासन नाकाम रहा है। खंड विकास अधिकारी परागपुर भी इस पंचायत का दौरा कर चुके हैं। लेकिन बार-बार चेतावनी देने के उपरांत भी इस पंचायत के समस्त विकास कार्य ठप पड़े हैं। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नियमों के अंतर्गत पंचायत के लोगों ने मनरेगा में रोजगार की मांग फॉर्म नंबर 4 के माध्यम से बीडीओ ऑफिस परागपुर में की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए खंड कार्यालय द्वारा 30 मजदूरों का मस्ट्रोल लोक निर्माण विभाग को जारी किया गया था लेकिन मस्ट्रोल जारी होने के 5 दिनों के बाद भी संपर्क मार्ग पर मजदूरी का कार्य शुरू नहीं हुआ है । विक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों पर काम रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को ट्रांसफर करने की धमकियां दी जा रही हैं जिस कारण गरीब लोग रोजगार से वंचित हैं । उन्होंने कहा कि पंचायतो के अंदर समस्त विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा 15 वें वितयोग के अंतर्गत पंचायतों को केंद्र सरकार द्वारा माकूल धन उपलब्ध कराया जा रहा है ,वावजूद इसके केंद्र की योजनाओं से होने वाले विकास को नलसूहा पंचायत के अंदर मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों द्वारा रोका जा रहा है । विक्रम ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जारी किए गये मस्ट्रोल पर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने कार्य शुरू नहीं करवाया तो भारतीय जनता पार्टी लोक निर्माण विभाग प्रागपुर के सहायक अभियंता आफिस तथा देहरा में एसडीएम के ऑफिस के वाहर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही पंचायत में बंद पड़े कार्यों को शुरू करवाया जाए अन्यथा भाजपा इस बाबत कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी , जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा । जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर राजनीतिक दादागिरी नहीं चलेगी