भाजपा सांसद पांच वर्ष रहे गुमशुदा ,अब चुनावों के समय में अचानक हो गए प्रकट : मुकेश शर्मा चेयरमैन 

भाजपा सांसद सुरेश कश्यप पर जोगिंद्रा  बैंक के चेयरमैन  मुकेश शर्मा ने तीखे तंज कसे और कहा कि भाजपा के सांसद पांच वर्षों तक गुमशुदा रहे अब चुनावों के दौरान अचानक से प्रकट हो गए है।  उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के लिए शिमला संसदीय सीट पर उन्हें यहाँ के मतदाताओं ने इस लिए चुना था कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे कोई बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आएँगे। लेकिन वह जनता के बीच से गायब रहे और जनता आपदा के समय में त्राहि त्राहि करती रहे।  उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने इस शिमला संसदीय सीट से विनोद सुल्तानपुरी को मैदान में हराया है तो अब सुरेश कश्यप  पूरी तरह से बौखला गए है।
जोगिंद्रा  बैंक के चेयरमैन  मुकेश शर्मा ने  सुरेश कश्यप को घेरते हुए कहा कि आपदा के समय में सांसद को प्रभावितों की मदद करनी थी लेकिन वह  मदद तो दूर प्रभावितों का हाल चाल जानने तक नहीं पहुंचे।  आपदा के दौरान उन्होंने केवल सात लाख रूपये खर्च किए वह भी सड़कों की मुर्रमत के लिए।  उन्हें चाहिए था कि वह आपदा के समय लोगों की मदद करते उनसे क्षेत्र वासिओं को खासी उम्मीदें थी लेकिन उनकी उम्मीदों  पर कश्यप ने पानी फेर दिया।  आपदा के समय में तो उन्होंने लोगों को दर्शन तक नहीं दिए अब वह गाँव गाँव प्रचार पर ज़रूर दिख रहे है।  उन्होंने कहा कि सुल्तानपुरी यहाँ से भारी मतों से जीतेंगे।  उनकी लीड को बढ़ाने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नालागढ़ तो कल वह कसौली पट्टा बरोरि  में जनसभा को सम्बोधित करेंगे उनके आने से कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार होगा।