योग से फसलों की पैदावार भी बढ़ सकती है इसको लेकर कई वैज्ञानिकों किसानों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने सोलन में मंथन किया गया .यह संवाद कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सोलन द्वारा आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम इस कार्यक्रम में 6 राज्यों के किसान और वैज्ञानिक कौन है अपने-अपने विचार रखे और कैसे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई इस मौके पर कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्ष सरला , उपाध्यक्ष राजू , वरिष्ठ वैज्ञानिक के के रैना ,रमेश शर्मा पूर्व उप प्रबंधक नाबार्ड एवम रमेश अग्रवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे।
ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्ष सरला , उपाध्यक्ष राजू , और संयोजक बीके सम्वंत ने बताया कि पिछले कई वर्षों से योग से फसलों की पैदावार बढ़ाने को लेकर शोध चल रहा था कई वैज्ञानिक दिन-रात इस विषय को लेकर कार्य कर रहे थे अब उन्हें इस कार्य में सफलता मिलने लगी है संस्था द्वारा देश में गोकुल ग्राम बनाने की योजना चल रही है और कई जगह यह है गोकुल ग्राम स्थापित कर दिए गए हैं जिसमें संस्था गांव को गोद लेती है और उन्हें प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करती है और साथ में योग भी सिखाती है संस्था का दावा है कि जब किस योग करता है तो वह ज्यादा स्वस्थ होता है और उसमें सकारात्मक ऊर्जा आती है सकारात्मक ऊर्जा आने से वह ऊर्जा का सही उपयोग कर खेत में पसीना बहाकर पैदावार बढ़ाता है।