यूरो किड्स स्कूल सोलन ने मनाया ब्लू दिवस : शोभित यूरो किड्स स्कूल सोलन

के  विद्यार्थियों  के लिए ब्लू डे एक्टिविटी का आयोजन किया गया । इस ज्ञानवर्धक  कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नीले रंग के महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई ।  ब्लू डे के अवसर पर सभी विद्यार्थी और अध्यापक  नीले रंग की पोशाक में स्कूल पहुंचे तथा उनकी कक्षाओं को भी नीले रंग की विभिन्न कलाकृतियों से सजाया गया था । शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न तरीकों से  विद्यार्थियों को नीले रंग की पहचान करवाई । पानी बचाओ विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूल द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया और खूब आनंद भी उठाया। । यूरो किड्स स्कूल के एमडी शोभित बहल  ने बताया कि नीला रंग बल एवं वीरता का प्रतीक होता है। इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों को नीले रंग की पहचान  करवाना था और साथ में  उसके महत्व के बारे में जागरूक करना था । शोभित ने कहा कि इस गतिविधि के द्वारा एक ओर जहां बच्चों में रंगों को पहचानने की क्षमता विकसित होती है तो वहीं दूसरी ओर वे सही स्थान पर रंगों का सही उपयोग  करना  भी सीखते हैं । उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को विविध अवसरों पर खेल के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना बहुपयोगी होता है क्योंकि इस प्रकार का ज्ञान बच्चों में लंबे अंतराल तक स्थाई रूप से बस जाता है साथ ही उनकी मानसिक क्षमता का विकास भी करता है।