शिमला, कांगड़ा लोकसभा से कांग्रेस द्वारा बनाए गए उम्मीदवार आनंद शर्मा प्रचार में जाने से पहले शिमला के काळीबाड़ी मन्दिर पहुंचे. जहाँ उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद कांगड़ा के लिए निकल गए. कांगड़ा जाने से पहले आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री निशाना साधा. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने देरी से ही सही आखिरकार चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. मंडी से कंगना और कांगड़ा से आनंद शर्मा के चुनाव मैदान में खड़ा होने से मुकाबला रोचक बन गया है.
मीडिया से रूबरू आनंद शर्मा ने पीएम से पूछा की 2014 में जो दो करोड़ नोकरियाँ का जो वायदा किया था उसका क्या हुआ. OPS पर पर आजतक स्थिति साफ़ नही कर पाए. उल्टा अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ खिलबाड़ किया. हिमाचल प्रदेश की जनता सरकार व संगठन उनके साथ है. शिमला मेरी जन्म भूमि है, जबकि देश, प्रदेश मेरी कर्म भूमि है. अपने जीवन में हर चुनोती का सामना किया है. अब नई चुनोती का भी सामना करेंगे. आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है ये उनका सौभाग्य है. राहुल गाँधी बरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अमेठी से भी उम्मीदवार दे दिया गया है, कांग्रेस चुनाव लड़ने से नही डर रही है.