सतपाल रायजादा एक भी जिला मे अपना काम किया गिनवाए ,जो उंन्होने किया हो:- सत्ती
एंकर–
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला भाजपा कार्यालय दीपकमल में प्रेस वार्ता की ,इस मौके पर उंन्होने कांग्रेस को घरते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने तो हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में करोड़ो के विकास कार्य करवाए है लेकिन कांग्रेस ने इन पिछले 14 महीनों में ओर बीजेपी सरकार से पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्य काल मे अगर एक भी विकास की ईंट लगाई है तो जनता को बताए, उंन्होने कहा कि कांग्रेस ने जिस को पहले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था वो मना कर गए अब उनके पास कोई और चारा नही था इस लिए उन्होंने सतपाल सिंह रायजादा को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है सबसे पहले तो मे इनको टिकट मिलने की वधाई देता हूं, ओर इनसे पूछता हूं कि कल आप ने बयान दिया था जब से अनुराग सिंह ठाकुर लोकसभा सांसद बने है तब से उंन्होने कोई भी विकास कार्य नही करवाया,सतपाल सत्ती ने इस का जबा देते हुआ कहा कि हम केंद्रीय मंत्री के विकास कार्यो को गिनवाते है लेकिन आप अपने समय मे हुए किसी एक कार्य का नाम बताओ जिस के नाम पर आप ने ये आप की कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईंट भी रखी हो, सतपाल सत्ती ने केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी के करवाये गे कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि, इस 15 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो आयाम स्थापित किए हैंवही भारतीय जनता पार्टी ने और नरेंद्र मोदी की गवर्नमेंट ने और जयराम ठाकुर की गवर्नमेंट ने अनुराग सिंह ठाकुर की गवर्नमेंट ने केंद्रीय मंत्री के रूप में ऊना जिला के अंदर ट्रिपल आईटीआई 128 करोड रुपए का जो इसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी जी ने किया वह भारतीय जनता पार्टी की देन है तमाम पैसा उसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उपलब्ध करवाया है वही
507 करोड रुपए की लागत से इंडियन ऑयल टर्मिनल यह भारतीय जनता पार्टी ने अनुराग ठाकुर के सहयोग से पेखुबेला में स्थापित किया गया है ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंदर छोटे कामों को अगर हम छोड़ दे और केंद्र की छोटी स्कीमों को छोड़ दे तो 500 करोड रुपए की पीजीआई सेटेलाइट हॉस्पिटल ऊना विधानसभा क्षेत्र में जब जेपी प्रकाश नड्डा हेल्थ मिनिस्टर थे और अनुराग ठाकुर सांसद थे उनके सहयोग से ऊना विधानसभा क्षेत्र में स्थापित हो रहा है और हमारे इसी जिला के अंदर भारतीय जनता पार्टी के सड़कों का सिविलाइजेशन और चैनेलाइजेशन 1205 करोड रुपए के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया इसके कागज आप आईपीएस द्वारा कभी भी निकलवा सकते हैं और आने वाले समय में गग्रेट के जीतपुर बहेड़ी एथेनॉल का प्रोजेक्ट जो 400 करोड रुपए लग रहा है वह भी अनुराग ठाकुर ने वहां पर मंजूर करवाया था सैकड़ो करोड रुपए की सड़के जो मंजूर हुई है वो भी अनुराग सिंह ठाकुर के कारण हुई हैं वह चाहे आपका सबसे बड़ा पुल बन रहा है जो थ्योरी वाला पुल है या फिर जो पंजाब के लिए पुल बनेगा वह केंद्र गवर्नमेंट की ही देन है और इस जिला के अंदर भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा पुल लगभग 75 करोड रुपए से ज्यादा का पुल वह भारतीय जनता पार्टी के कारण हुआ है और अनुराग ठाकुर जी के प्रयासों द्वारा मुमकिन हुआ है हमारे ऊना जिले से जो 9 ट्रेन चल रही है अनुराग ठाकुर के बनने से पहले केवल मात्र दो ट्रेनें चलती थी सात ट्रेन उन्होंने यहां से ओर चलाई है चाहे इंदौर हो चाहे मथुरा हो चाहे वृंदावन हो चाहे आपका हरिद्वार हो चाहे अयोध्या धाम हो ऐसे अलग-अलग जगहों के लिए जो ट्रेन चलाई है वह अनुराग सिंह ठाकुर ने चलाई हैं
पीजीआई रोड जिसको हम मलाहत रोड भी कहते हैं उसका अंडरपास 19 करोड़ 47 लाख रुपए मे बन कर तैयार होगा अनुराग सिंह ठाकुर ने वहां मंजूर करवाया और हमारे क्षेत्र में ऐसे बहुत से छोटे और बड़े काम है जो अनुराग ठाकुर के माध्यम से हुए हैं और जहां मैं हमीरपुर की बात करूं तो कांग्रेस का कहना है कि हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने कुछ नहीं करवाया हमीरपुर के अंदर जो नादौन में जो क्रिकेट स्टेडियम बना है वह अनुराग सिंह ठाकुर की ही देन है और उसी तरह से हमीरपुर के अंदर मेडिकल कॉलेज जो आज बना है उसका करोड़ों रुपए जगत प्रकाश नड्डा के समय मेंअनुराग सिंह ठाकुर द्वारा मील पाया है और बिलासपुर में जो एम्स बनकर तैयार हुआ है वह जगत प्रकाश नड्डा जब हेल्थ मिनिस्टर थे तब मंसूर हुआ अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों द्वारा और हमारे बिलासपुर के अंदर ही जो क्रिकेट मैदान है वह भी अनुराग सिंह ठाकुर के माध्यम से ही बना है और उसी तरह से बिलासपुर के अंदर हाइड्रो अधिनियम कॉलेज बना है और इसी तरह फोरलेन किरतपुर से मनाली की तरफ जो जा रहा है वह बिलासपुर जिला के अंदर तीन तलन बनी है और जहां पर सुंदर नगर पहुंचने में हम लोग 3 घंटे किरतपुर से लगते थे आज 36 मिनट में किरतपुर से बिलासपुर तक के लगते हैं अगर उसका श्रेय किसी को जाता है तो अनुराग सिंह ठाकुर को और बिलासपुर के अंदर खगर से लेकर हमारा हमीरपुर तक 300 करोड रुपए का सड़क प्रोजेक्ट है वह अनुराग सिंह ठाकुर ने नितिन गडकरी से इसका शिलान्यास करवाया था 3 साल पहले और हमारी इस विधानसभा के साथ-साथ हमीरपुर बिलासपुर जिला के साथ-साथ अगर हम देहरा में जाएंगे जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी वहां पर बनी है वह अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों द्वारा उसे यूनिवर्सिटी का काम चल रहा है 500 करोड़ रूपया वहां पर आया है और उसकी बिल्डिंग लगभग चार-चार मंजिला बनी है जिसे हमारे कांग्रेस के कैंडिडेट राय दादाजी कभी भी जाकर देख सकते हैं।
इसी तरह से हमारे ऊना जिले के अंदर बल्क ड्रग पार्क जो हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है वह नरेंद्र मोदी जी ने 13 अक्टूबर 202२ में स्वयं आकर के यहां पर आकर इसका शिलान्यास किया था वह पार्क वह 19,27 करोड रुपए का ब्लैक ड्रग पार्क वह ऊना जिले में मंजूर हुआ महत्व के अंदर तो केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा वहां पर 14 हजार कनाल जमीन दी यह अनुराग सिंह ठाकुर के संसदीय कार्यकाल के अंदर हुआ ऐसे छोटे बड़े और भी कई काम है
लेकिन जो कांग्रेस के कैंडिडेट यहां से बने हैं उनकी एक ही अचीवमेंट है कि वह मुझे इस बात का उत्तर दे की 15 वर्ष उन्हें राजनीति में हो गए हैं उन्हें विधानसभा क्षेत्र में एक ईट लगी हुई मुझे दिखा दे जो उन्होंने लगवाई है 15 वर्षों में दो बार कांग्रेस की गवर्नमेंट हिमाचल में आई है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पहले 14 महीने में उन्होंने मैं कॉलेज की बिल्डिंग को आपने एक बार देखा है या फिर कोई विभाग को चिट्ठी डाली तो मुझे दिखाएं तो बिल्डिंग का पैसा आना चाहिए था ऊना शहर का प्लस टू स्कूल बॉय का जिसका 8 करोड़ का एस्टीमेट बीजेपी ने बनाया था और 3 करोड़ लगभग मिल चुका है और 3 करोड़ टेंडर फसा हुआ है और बिल्डिंग बीच में फंसी है एक बार भी मुझे दिखा दे कि उसको लेकर कोई चिट्ठी अपने मुख्यमंत्री को दी है या फिर शिक्षा मंत्री को दी है ऊना आईटीआई की बिल्डिंग का 12 करोड़ 63 लाख रुपया हमने मंजूर करवाया था मैक्सिम बिल्डिंग बन चुकी है वहां पर लिफ्ट नहीं लगी 14 महीने के अंदर वहां एक 19 साल के बच्चे की मौत हो गई क्या कभी उन्होंने वहां पर जाकर के दिखा कि उसे लिफ्ट को लगवाना चाहिए था बहुत से काम ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंदर हमने किए है
एक करोड़ 25 लाख का बड़ाला में ग्राउंड का काम चल रहा था जिसका 50 लाख जयराम ठाकुर की सरकार ने दिया वह 50 लाख रूपए लगा चुका है उसके बाद एक भी रुपया कांग्रेस के पूर्व विधायक वहां दिलवा नहीं सके जिसका काम रुका पड़ा है जलग्रह गांव के अंदर हमने लगभग 90 लाख का ग्राउंड बनना शुरू किया था 70 लाख रुपए बीजेपी के टाइम पर आया वह ठेकेदार को मिल गया उसके बाद काम बंद हो गया क्या उन्होंने कभी प्रयास किया कि उसे काम को आगे बढ़ाया जा सके। आज वह मुकेश अग्निहोत्री जी से पूछते हैं या अन्य लोगों से पूछते हैं कि उनके क्षेत्र में काम हुआ है जहां आदमी मेहनत करता है तब जाकर काम होता है जब आदमी के अपने काम छोड़ता है तब जाकर जनता का काम होता है जनता का काम तब होता है जब हम जनता के लिए समय निकालते हैं लेकिन उनके तो अपने ही काम समाप्त नहीं हो रहे ।
चलिए आप को पूर्व विधायक व वर्तमान में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा की क्या अचीवमेंट है वो बताते है इस 14 महीने के अंदर और उनकी गवर्नमेंट ने ऊना विधानसभा क्षेत्र में 15 शराब के नए ठेके खोल दिए,लॉटरी जो पंजाब के अंदर निकलती है वह मैहतपुर ओर पेखु वेला में इन्हीं की पार्टी का एक कार्यकर्ता चलता है सट्टा लगता है सूटा बेचता है उन्हीं की पार्टी का आदमी आज इस एरिया में नशे का कारोबार करता है क्या कभी उन्होंने उन्हें रोकने का काम किया है कभी उनके बारे में उन्होंने बातचीत की, मीनिंग के लिए उन्होंने बयान दिया था मैं दो-तीन दिन बाहर निकल गया था मै तब उन्होंने पीछे से कहा कि सतपाल सिंह सती ने अपने समय में निकले हुए गड्ढे देखने के लिए स्वा मे गए हैं इससे बेशर्मी का बयान कोई हो नहीं सकता पिछले 2 साल के अंदर दो बार स्वा आर पार हुआ पूरे के पूरे गड्ढे इस एरिया के भर गए थे आप टक्का गांव की खड्ड को देखो कि वहां पर जेसीबी किसकी लगी हुई होती है किसकी जेसीबी भाग गई और किसकी पोकलेन भाग गई और कौन से लोग थे वहां माफिया जो संतोषगढ़ के अंदर काम करता था अब टक्का खड्ड की ओर चला गया है आप लोग जानते हैं कि चार दिन पहले यहां पर टिप्पर पकड़े गए जेसीबी फतेहपुर के अंदर पकड़ी गई और उसके बाद एक जेसीबी को फाइंन किया और तीन मौके पर ही छोड़ दी आज यह स्थिति हो गई है उसके बाद क्या लेनदेन हुआ उसकी तहत तक हम जाने का प्रयास करेंगे और जब तक कोई सबूत नहीं मिल जाते तब तक मैं कुछ बोल भी नहीं सकता हम पहले पंजाब में यह सब बातें सुना करते थे आपको टिकट मिला है आपको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं एमपी का टिकट आपको मिला है और अच्छा है आप लोग चुनाव लड़ो मेहनत करो आगे बढ़ो और कांग्रेस की अचीवमेंट को बताओ ,गांव जाकर क्या आप लोग बताओ गे ,लेकिन हम भी अपनी अचीवमेंट बताएंगे कि यह इनकी अचीवमेंट है यह काम है आपकी डिस्पेंसरी का यह रुका हुआ स्टेडियम यह कॉलेज की बिल्डिंग रुकी हुई बिल्डिंग तो यह सब चीज आप लोग आगे बताएं तो देखते हैं कि चुनाव में कौन जीता है कौन हारता है भारतीय जनता पार्टी 4 लाख वोटो से जीतेगी ऐसा मेरा विश्वास है।
इस मौके पर ,जिला बीजेपी पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, ,जिला बीजेपी महामंत्री राजकुमार पठानिया, मीडिया प्रभारी विनय शर्मा,सहित अन्य बीजेपी के पद्दधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।