कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आने वाले चुनावो मे मानी पहले ही अपनी हार

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अब तो कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता एवं सरकार में मंत्री स्वयं मान चुके हैं की कांग्रेस के प्रत्याशी आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हारने वाले हैं। हाल ही में कांग्रेस के एक नेता ने कहा की कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी न जीते तब भी सरकार स्थिर रहेगी, इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस के नेता स्वयं ही चावन से पहले ही हथियार डाल चुके हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि पहले तो कांग्रेस पार्टी को चुनाव में खड़े करने के लिए प्रत्याशी नहीं मिले और जब प्रत्याशी घोषित करें तो मजबूत से ज्यादा मजबूर लगने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क, यूनिटी मॉल, मंडी कांगड़ा कुल्लू एयरपोर्ट का काम, शिव धाम निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य, आयुष्मान भारत, हिम केयर योजना और अनगिनत विकास कार्यों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य का जो शेयर इन योजनाओं को चलाने के लिए बनता है वह जमा नहीं कराया जा रहा है, इसका हिसाब मांगता है हिमाचल। उन्होंने कहा कि सरकार कब तक चुप बैठेगी, कब तक मौन बैठेंगे मुख्यमंत्री, कब तक झूठ बोलेंगे सीएम और उनके मंत्री इस सब का जवाब एक न एक दिन सरकार को देना ही होगा।