सोलन शहर में बेसहारा पशुओं के प्रति नगर निगम बेहद संवेदनशील है यह कहना नगर निगम कमिश्नर एकता कापटा का है उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि सोलन शहर से जितने भी बेसहारा पशु है उन्हें जल्द किसी न किसी आश्रय स्थल पर भेज दिया जाए। जिसके लिए उन्होंने विभिन्न विभागों से आग्रह भी किया है और शहर से बेसहारा पशुओं को गौशाला भी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से शहर वासियों को कोई दिक्कत या परेशानी ना हो इसके लिए नगर निगम हमेशा से प्रयासरत है।
नगर निगम कमिश्नर एकता कापटा ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से विशेष मुहीम सोलन शहर में चलाएं हैं जिसके तहत उन्होंने करीबन 7 पशु पिछले कुछ दिनों गौशाला में पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को आश्रय गौशाला में भेजा जा रहा है और जो बैल बाज़ारों में बेसहारा घूम रहे है उन्हें हाँडाकुण्डि आश्रय स्थल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें कोई सूचना मिलती है तो वह नियमानुसार बेसहारा पशुओं को बाज़ारों से उठा कर आश्रय स्थलों में भेज रहे है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को कोई बेसहारा पशुओं से समस्या ना हो इसके लिए उचित कदम समय-समय पर उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह से नगर निगम कार्यकर्ता रहेगा