फर्जी सिम कार्ड बेचने को लेकर मंडी जिला पुलिस ने 8 एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि अन्य मामलों की भी जांच पड़ताल करके एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल एजेंटों द्वारा झूठे पतों और एक ही आईडी पर कई नंबरों का उपयोग करके फर्जी मोबाइल सिम कार्ड बेचे जा रहे थे। स्टेट सीआईडी की जांच में प्रदेश में इस प्रकार के कुल 970 मामले पाए गए हैं, जिसमें मंडी जिला के 69 मामले शामिल हैं। स्टेट सीआईडी ने एसपी मंडी को इस संदर्भ में सूचित करके कार्रवाई करने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी जिला पुलिस अभी तक विभिन्न पुलिस थानों में 8 एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मोबाइल फोन कंपनियों ने उनके पीओएस एजेंटों द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने की सूचना स्टेट सीआईडी को दी थी। उन्होंने बताया कि मंडी जिला पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड को लेकर अभी तक विभिन्न पुलिस थानों में 8 एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इन मामलों में प्रदेश में मोबाइल सेवा मुहैया कराने के लिए कार्य सभी कंपनियों के पीओएस संलिप्त पाए गए हैं। इन मोबाईल सिम कार्डों का नारकोटिक्स स्मगलरों और अन्य अपराधिक मामलों में इस्तेमाल किया जा सकता है। मंडी जिला पुलिस ने सभी सिम कार्ड जारी करने वाले पीओएस को आगाह करते हुए कहा कि इस प्रकार से गैर कानूनी तरीके से मोबाइल सिम बेचने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।