सोलन शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। सोलन शहर वासी वर्षों से पार्किंग की मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्षों से कोई नई पार्किंग नहीं बन पाई है। जिन पार्किंगों का निर्माण किया जाना था वह अधर में लटकी पड़ी है। कई स्थान ऐसे भी है जहां पर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए थे लेकिन लेटलतीफी और धन के आभाव के कारण पार्किंग नहीं बन पा रही है। लेकिन अब सोलन वासियों के लिए ख़ुशी की खबर यह है कि जल्द ही अब रेलवे स्टेशन के नजदीक निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य पूरा किया जाएगा। निगम के पास धन ना होने के कारण यह निर्माण कार्य रुका हुआ था । परंतु अब इस पार्किंग के लिए धनराशि उपलब्ध हो चुकी है। जल्द ही इसका कार्य आरम्भ किया जाएगा यह जानकारी नगर निगम कमिश्नर एकता कापटा ने मीडिया को दी।
नगर निगम कमिश्नर एकता कापटा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे रोड़ पर करीबन 105 गाड़ियों की पार्किंग की बनने जा रही है। जिसमें 80 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है। इसमें रेलगीं और छोटे छोटे कार्य शेष है। पहले इसका पैसा उपलब्ध नहीं था लेकिन अब यह धनराशि आ चुकी है और बीएसएनएल को निर्माण कार्य भी सौंप दिया गया है। उम्मीद है कि इस सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा और जल्द ही क्षेत्र वासियों को पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी।