सोलन का शूलिनी मेला इस बारे 21 जून से आरम्भ होगा। मेले की तैयारियों को लेकर आज जिला के अधिकारियों के साथ उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बैठक की। स मौके पर एडीसी सोलन अजय यादव भी विशेष रूप से मौजूद थे। मेले को बेहतर करने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए। वहीँ मेले के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए इसे और बेहतर और सुरक्षित कैसे बनाया जा सकता है इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई। यहाँ यह भी चर्चा की गई कि शूलिनी मेले में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में ठोडो मैदान से झूले या सांस्कृतिक कार्यक्रम पुलिस मैदान के लिए किसे यहाँ से शिफ्ट किया जा सकता है इस बारे में भी चर्चा की गई।
अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस बारे मेले का स्वरूप और बढ़ा करने का प्रयास किया जा रहा है यह मेला अभी तीन दिनों का ही होगा क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के मेले के लिए अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अभी विचार किया जा रहा है कि शूलिनी मेले में झूले और अन्य गतिविधियां ठोडो मैदान में हों और सांस्कृतिक कार्यक्रम को पुलिस मैदान में शिफ्ट कर दिया जाए। ऐसा विचार इस लिए किया जा रहा है क्योंकि शूलिनी मेले में अधिक भीड़ होने के चलते अव्यवस्थाएं बहुत सी देखी जा रही है। यातायात को सुचारु करना मुश्किल होता जा रहा है।