अलग – अलग मजदूर यूनियनों के पदाधिकारीयों ने एकत्रित होकर फैक्ट्रीयों के गेट पर लहराया लाल झंडा
अमेरीका के शिगागों में शहीद मजदूरों को भी किया गया याद, फूल अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली
एंकर : ओद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी एटक के बैनर तले अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विभिन्न – विभिन्न कम्पनियों के गेटो पर कार्यक्रमों का आयोजना किया गया। और मजदूर यूनियनों के पदाधिकारीयों अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। और इस मोके पर अमेरीका के शिगागों में शहीद हुए मजदूरों की भी याद को ताज़ा किया और उन्हें फूल अर्जित कर श्रद्धांजली भी दी गई। और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए चार मजदूर विरोधी कानूनों का जमकर विरोध किया गया और प्रण लिया गया कि इस लोकसभा चुनावों में देश के मजदूर एकत्रित होकर मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ वोटिंग करके मजदूर विरोधी मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और मजदूरों का समर्थन करने वाली सरकार को केंद्र में लाया जाएगा। ताकि मजदूरों के खिलाफ लाए हुए कानूनों को वापिस करवाया जा सके।