मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित – डॉ. जगदीश चंद नेगी



कण्डाघाट उपमण्डल के सायरी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन डॉ. जगदीश चंद नेगी ने की।
डॉ. जगदीश नेगी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापक अभिभावक संघ के सदस्यों, पंचायत के प्रतिनिधियों तथा उपस्थित स्टाफ से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के पात्र मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र को और मज़बूत बनाया जा सके।
स्वीप नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर व हेमेंद्र शर्मा ने प्रथम अप्रैल, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा बूथ स्तर अधिकारी के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं जैसे व्हील चेयर, कतार रहित मतदान, रैम्प इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी की प्राचार्य इंदु शर्मा ने निर्वाचन विभाग की तरफ से आई टीम का स्वागत किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर मतदान जागरूकता के पर आधारित एक समूह गान, कविता व भाषण के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सहित स्टाफ सदस्य, अध्यापक अभिभावक संघ के सदस्य तथा पंचायत प्रतिनिधि व लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे।