सोलन में युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आने वाले चुनावों को जीतने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने रणनीति तैयार की। वहीँ उन्होंने युवाओं को आवश्यक टिप्स भी दिए। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कर्नल धनीराम शांडिल ने युवाओं से आग्रह किया कि सत्य और असत्य की लडाई में सभी युवाओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। युवा ही कांग्रेस की शक्ति है उन्होंने कहा कि अब युवा कांग्रेस की विचारधारा को समझने लगा है और उसे अब समझ आ चुकी है कि जुमले ज़्यादा देर तक नहीं चलते।
वहीँ इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि चुनावों में जीत हासिल करने के लिए उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। वहीँ युवाओं ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखे और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को किस तरह से बढ़त दिलानी है इसको लेकर विस्तृत चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि आज के समय में चुनावी टक्कर केवल सुल्तानपुरी की नहीं है बल्कि आज कांग्रेस का सभी युवा अपने आप को सुल्तानपुरी समझ कर कार्य कर रहा है।