स्कूल शिलाई की छात्रा नेहा ने 12वीं की आर्ट्स परीक्षा में प्रदेश भर में 8वां स्थान प्राप्त किया

 

सीनियर सकेंडरी स्कूल शिलाई की छात्रा नेहा ने 12वीं के आर्ट्स परीक्षा में प्रदेश भर में 8वां स्थान प्राप्त किया है, आठ वर्ष पहले पिता के गुजरने के बाद परिवार की कठिन परिस्थितियों के बाबजूद गरीब विधवा की बेटी ने बड़ी कामयाबी को हासिल किया है, खेतीबाड़ी में कड़ी मेहनत से पांच बच्चों को पढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही विधवा मां बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश है, नेहा भविष्य में एक अध्यापिका बनना चाहती है।नेहा बचपन से ही पढ़ने में होशियार, 8वीं में 91%, 10वीं में 90 प्रतिशत तो 12वीं में 96% प्रतिशत किए हासिल

मां कमला देवी ने बताया कि नेहा बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही है, 8वीं में 91 प्रतिशत अंक तथा 10वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं ओर अब 12वीं में पूरे हिमाचल के अंदर 8वां स्थान प्राप्त करना बड़े खुशी की बात है, आठ वर्ष पहले पति के गुजर जाने के बाद पांच बच्चों के साथ घर की जिम्दारियों उनके ऊपर आ गई, बेटी निकिता बीए द्वतीय वर्ष व बीटा अमन 12वीं पढ़ाई नाहन से कर रहे हैं, श्रुति 10वीं कक्षा व सुनील 7वीं कक्षा की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से कर रहे है, जबकि बेटी नेहा 12वीं सीसे स्कूल शिलाई से कर रही थी, ऐसी कठिन परिस्थितियों में घर के कामकाज में हाथ बटाने के साथ साथ पढ़ाई का संघर्ष बढ़ जाने के बाद भी बच्चों ने कभी हार नही मानी, कृषि मात्र एक सहारा होने के बाबजूद बेटी ने सभी शौक भुला कर खूब पढ़ाई कर इस मुकाम पर पहुची है, उन्होंने बीटा- बेटी को बराबर की दृष्टि से पढ़ाने की सभी से अपील की है।

प्रधानाचार्य ने होनहार की माता को सम्मानित कर दी बधाई, कहा स्कूल के लिए गर्व की बात

सीनियर सकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद ने नेहा की कामयाबी पर अभिभावक व अध्यापकों को बढ़ाई दी, तथा प्रार्थना सभा में सभी बच्चों की उपस्थिति में हिमाचल के अंदर 8वां रैंक प्राप्त प्राप्त करने के लिए नेहा व मां कमला देवी को सम्मानित किया तथा बच्चों को नेहा की कामयाबी से प्रेरणा लेने को को कहा, उन्होंने बताया कि नेहा ने 12वीं की आर्ट्स परीक्षा में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत का आंकड़ा पर कर पूरे प्रदेश में 8वां रंक हासिल किया है, स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है