एल. आर. इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान है,

जिसमें प्रदेश का पहला पाँच वर्षीय लॉ कोर्स 2004 में शुरू हुआ। पिछले 21 सालों से यह संस्थान विधि (कानून) की शिक्षा प्रदान कर रहा है, और अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एल. आर. संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों ने अपने अपने क्षेत्र में आयाम स्थापित किए हैं, जिसमें से कुछ न्यायिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, कुछ सरकारी अधिवक्ता के पद पर और कुछ उच्च न्यायालय और शिक्षण संस्थाओं में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

एल. आर. संस्थान शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी देता है। इसी कड़ी में, आज एल. आर. इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ के छात्रों ने उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश का भ्रमण किया, जिसके दौरान छात्रों को न्यायिक प्रक्रियाओं, न्यायिक व्यवस्था, और न्यायिक प्रणाली के कामकाज को समझने का अद्वितीय अवसर प्राप्त हुआ। सभी छात्रों ने इस प्रयास की सराहना की और इसकी उपयोगीता को समझा, जिससे इन्हें इस पेशे में लाभ होगा।

इस अवसर पर, एल. आर. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के निदेशक, प्रोफेसर आर. पी. नेन्ता, और संस्थान के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

संस्थान के प्रबंधक निदेशक, डॉ. आर. के. गुप्ता, ने इस मौके पर छात्रों को बधाई दी और दोहराया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।