पीएम नरेंद्र मोदी के 80 करोड़ देश की जनता को फ़्री राशन देने के बयान पर बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार मगेट पीएम को घेरा कहा

अपने देश के 80 फीसदी लोगों को इतना किया मजबूर कि आज भी उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर और वह अपने घर को नहीं खरीद सकते राशन
अगर देश की 80 करोड़ जनसंख्या गरीब, लाचार उसका जिम्मेवार या तो 70 साल राज करने वाली कांग्रेस सरकार
या पिछले 10 सालों से राज कर रही केंद्र की मोदी सरकार
फ्री राशन देने से नहीं दूर होगी देश की गरीबी
अगर देश के हर घर के युवा को मिले रोजगार तो हो सकती है देश की गरीबी दूर: मगेट

एंकर : पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा की आगामी 5 सालों में भी देश की 80 करोड़ जनसंख्या को फ्री राशन देने वाली है और इसी 80 करोड़ देश की जनसंख्या को फ्री राशन देने के बयान पर अब बसपा शिमला संसदीय सीट से उम्मीदवार अनिल कुमार मगेट ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा है कि अगर आपने देश की 80 फ़ीसदी जनसंख्या के लोगों को गरीबी, लाचारी में इतना मजबूर कर दिया है कि वह अपने घर को राशन तक नहीं खरीद सकते और आप उन्हें फ्री राशन फ्री राशन देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर देश के 80 फ़ीसदी जनसंख्या के लोगों की स्थिति इतनी आर्थिक तौर पर खराब हुई है तो उसकी जिम्मेवार या तो 70 सालों से राज करने वाली कांग्रेस है और या फिर पिछले 10 सालों से देश पर राज करने वाली मोदी सरकार है।

उन्होंने कहा कि फ्री राशन देने से देश की गरीबी दूर नहीं होगी उन्होंने कहा है कि अगर देश के हर घर के एक युवक को रोजगार दिया जाए तो देश की गरीबी दूर हो सकती है। उन्होंने यह बात नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान कही है।

और उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी हल्के का दौरा किया जहां पर आपदा के कारण लोगों को नुकसान झेलना पड़ा था और उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद लोगों का दुख सुख जाना और कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों को आर्थिक तौर पर मदद करने में नाकाम रहे हैं जिसके चलते अभी भी दर्जनों परिवार ऐसे हैं जो की मौत के साए में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव होते हैं तो नेता लोग उनसे वोट की अपील करने तो आते हैं लेकिन जब बन जाते हैं तो उन्हें मुंह तक नहीं दिखाते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से ऐसे उम्मीदवारों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है ताकि ऐसे नेताओं को सबक मिल सके और प्रदेश के गरीब लोगों को मात्र वोट बैंक के लिए ही यूज ना किया जाए। उन्होंने प्रदेश और देश की जनता से अपील की है कि बसपा के उम्मीदवारों बड़ी संख्या में जिताकर संसद में भेजें ताकि प्रदेश की प्रधानमंत्री कुमारी बहन मायावती बन सके और देश की तरक्की में वह अपना अहम योगदान अदा कर सके।