जिसे हिमाचल के बारे में पता नही वो उलजुलूल बातें कर रही
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम नए जोश और नई मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे, और लोकसभा में मंडी के हर मुद्दे को उठाया जायेगा,इसके साथ कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी कंगना हर क्षेत्र में जा कर अलग अलग पहनावा कर मोड्लीनिंग रही है जो एक उनका बनावटी चेहरा है लोगों को लुभावने का काम कर रही है लेकिन बाहरी दिखावे से लोगों के दिल को नहीं जीत सकती, विक्रमदित्म सिंह ने कंगना को फिर दी चुनोती, कहा सेरी मंच पर आए और अपने विज़न पर करें मेरे साथ डेबिट।विक्रमादित्य ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में देव सदन मंडी और कुल्लू मंदिरों के जीर्णोधार में करोड़ों खर्च किए है कुल्लू में देवताओं को नजराना देने की प्रथा सब कांग्रेस की देन है, इतना ही नहीं धर्मांतरण पर कानून भी सब से पहले हमारे प्रदेश हिमाचल में कांग्रेस ने 2005 में लागू किया था, जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है वो पहले हिमाचल का इतिहास पढ़ ले फिर बयान दे।