सोलन के किसान आज कल हो रही बारिश से बेहद खुश नज़र आ रहे है क्योंकि उनकी यह बारिश उनकी फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। सूखते खेतों में फिर से नमी हो चली है। जिसकारण उन्हें उम्मीद जगी है कि बारिश की वजह से फसल ज़्यादा होगी और उन्हें बेहद मुनाफा होगा। किसानों की माने तो बारिश की वजह से उनकी फसल कई रोगों से भी बचेगी और पैदावार भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अभी उनकी फसल को और अधिक बारिश की आवश्यकता है और मौसम के रुख से ऐसा लग रहा है कि अभी और बारिश होगी।
सोलन के किसान सुरेंद्र ठाकुर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि अधिक गर्मी होने के कारण उनके खेत सूख रहे थे। जिस कारण उन्हें फसलों की सिंचाई के लिए पानी प्राकृतिक स्त्रोतों से लाना पड़ रहा था जिसकारण उन्हें बेहद मेहनत करनी पड़ रही थे लेकिन अब बारिश हो रही है जिसकी वजह से उनके खेतों में नमी आ गयी है। यही वजह है कि सिंचाई के लिए उन्हें अब अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह बारिश टमाटर ,मटर , शिमला मिर्च और लहसुन के लिए तो अच्छी है ही साथ में यह सेब , प्लम , खुमानी , आड़ू के लिए भी वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो उनकी फसल के लिए बेहद लाभदायक है लेकिन साथ में उन्हें डर भी सता रहा है कि बारिश के साथ ओले नहीं गिरने चाहिए अन्यथा अधिक नुक्सान हो सकता है।