मंडी संसदीय क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले लाहौल -स्पिति विधान सभा के प्रभारी संजय ठाकुर ने बागी विधायक पर कसा तंज ।

लाहौल-स्पिति के हजारों लोगों के भावनाओं को बेचने वाले को सिखाऐंगें सबक,
भाजपा पार्टी के नेताओं का लाहौल-स्पिति के प्रति हमेशा रहा है नकारात्मक रवैया,
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने प्रशासन काल में नही किया एक बार भी दौरा ,
एंकर रीड- मंडी संसदीय क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले लाहौल-स्पिति विधान सभा के प्रभारी संजय ठाकुर ने बर्फवारी के बीच लाहौल-स्पिति के मुख्यालय केलांग पहुंचे । इस मौके पर उन्होने केलांग में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बैठक की तथा आने वाले विधान सभा उपचुनाव व लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायज लिया । इस अवसर पर मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि लाहौल-स्पिति कांग्रेस पार्टी केे कार्यकर्ताअ व पदाधिकारी पूरे जोश फरोश से आगामी चुनाव का सामना करने को तैयार है। जिसकी रणनीति जिलाध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर की अध्यक्षता में की गई है। उन्होने दावा किया कि लाहौल-स्पिति की विधानसभा में आवाज गुजेगी तथा कबाईली क्षेत्र की आवाज संसद में गूंजेगी ।
उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि बागी विधायक ने हजारों लोगों की भावनाओं को बेचा है । जिससे लाहौल-स्पिति का नाम पूरे देश प्रदेश में शर्मसार हुआ है। जिसका खमियाजा बागी विधायक को यहाॅ की प्रबुद्ध जनता सिखाऐगी । उन्होने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के पाॅच साल में एक बार भी लाहौल-स्पिति का विधिवत दौरा नही किया है तथा कबाईली क्षेत्र की फंड में भी छेडखानी की है।
उन्होने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का रविवार को केलांग में एक दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रुबरु होंगें तथा चुनाव से सम्बन्धित फीडबैक लेंगें ।