राजीव बिंदल के ब्यान पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता जगमोहन मल्होत्रा ने जवाबी हमला बोला ओर कहा कि कांग्रेस नेता भी राम के पुजारी है लेकिन व्यापारी नहीं है। जगमोहन मल्होत्रा ने कहा कि कल राजीव बिंदल सोलन में ब्यान दे रहे थे कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। लेकिन वह उन्हें बताना चाहते है कि सनातन धर्म में उनकी आस्था है लेकिन वह आस्था का व्यापार नहीं करते है। उन्होंने कहा कि राजीव बिंदल सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किए गए कार्यों के बारे में तो चर्चा नहीं कर रहे लेकिन वह हर बात में राम का नाम लेकर व्यापार करते ज़रूर नज़र आ रहे है। उन्होने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बताएं कि उनके सांसद ने विकास के लिए क्या कार्य किए और यहाँ के लोगों को उनका क्या फायदा हुआ। वरिष्ठ नेता जगमोहन मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों की तुलना भगवान राम से कर रहे है और कह रहे है कि कांग्रेस के सांसद को भगवान राम ने हराया। जो बेहद शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ती । वह सनातनी है और धर्म में पूरी आस्था भी रखते है सभी भगवान राम के पुजारी है लेकिन व्यापारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भगवान राम का नाम भाजपा की तरह बेच नहीं रहे है। देश की अस्सी प्रतिशत आबादी सनातनी है जो सभी समझदार है और वह भाजपा के जुमलों में आने वाले नहीं है।