हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ फ़िर होगा सक्रिय, बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 30 अप्रैल तक हिमाचल में बारिश बर्फबारी के आसार.

हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ-साथ कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में 27 और 28 अप्रैल को भारी बारिश दर्ज़ की जा सकती है. वहीं इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. मौसम का बिगड़ा मिजाज किसानों और बागवानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. क्योंकि सेब में फ्लोवरिंग हो रही है ओलावृष्टि सेब को नुकसान कर रहा. जबकि मैदानी इलाकों में गेंहू की फसल कट रही है.