नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाई गई जेईई मेन्स द्वितीय चरण की परीक्षा में हिमाचल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा

। परीक्षा में विद्यापीठ संस्थान शिमला ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। NTA ने बुधवार को जेईई मेन्स के द्वितीय चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। विद्यापीठ कोचिंग इंस्टीट्यूट शिमला के कृश ने 98.35 परसेंटाइल, वेदांत 97.63, रिजूल 97.17, प्रत्यूष 96.55, शरण्या 95.95, कृश 95.5, सौम्या 95, रूद्र 94, आदित्य 93.6, मृदुल 93.3, आयुष शर्मा 92.91, स्पर्श मल्होत्रा 91.93, मनस्वी 91.23, प्रियांशा 90 और अलीशा 90 पर्सेंटाइल हासिल किए।
विद्यापीठ कोचिंग संस्थान शिमला के निदेशक इंजीनियर रविंद्र अवस्थी व डॉ रमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान के 28 छात्रों में से 16 छात्रों ने 90 से अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। विद्यापीठ के 10 छात्रों का देश के प्रसिद्ध कॉलेज आईआईटी और एनआईटी के लिए चयन संभावित है। संस्थान के दोनों निर्देशकों ने छात्रों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।