59- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में मुख्य प्रशिक्षको द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर प्रथम रिहर्सल का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश की अनुपालना में राजकीय महाविद्यालय शिलाई में सम्पन्न हुआ, जिसमें, पिठासीन अधिकारी (PRO), सहायक पिठासीन अधिकारी (APRO), युवा चुनाव दल, महिला चुनाव दल तथा दिव्यांगजन चुनाव दल के कुल 324 चुनाव पदाधिकारीगणो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, तथा दिनांक 26-04-2024 को भी चुनाव अधिकारी-1 तथा चुनाव अधिकारी-2 के लगभग 378 चुनाव पदाधिकारीगणो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लोक सभा चुनाव 2024 के मध्यनजर दितीय प्रशिक्षण दिनांक 22 मई, 2024 को निर्धारित किया गया है। प्रथम प्रशिक्षण में EVM/VVPAT का प्रशिक्षण देने उपरांत समस्त चुनाव पदाधिकारीगणो को EVM मशीन का व्यवहारिक प्रशिक्षण (EVM Hands on Training) करवाई गई। सभी चुनाव पदाधिकारिगणो को दस्तावेजीकरण प्रशिक्षण (Documentary Training) प्रदान किया गया, तथा इसके उपरांत प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के संशयो के निवारण हेतु निवारण कक्ष स्थापित किया गया था. जहां पर सभी प्रकार के संशयो का निवारण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान परिसर में सेल्फी प्वाईट स्थापित किया गया था, तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी, 59-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शिलाई द्वारा “शिलाई करेंगा शत प्रतिशत मतदान” के उद्देश्य से अपील की गई है।