शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि कहतें है कि झूठ ले डूबता है। झूठ की नाव पर सवार कांग्रेस का हाल भी इन लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों यही होगा। नौकरी देने का झूठा वायदा करके सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस को भी अब डूबने से कोई नहीं बचा सकता। नए 12 लाख मतदाता सुक्खू सरकार को सबक सिखाने के लिए 1 जून के इंतजार में हैं।
गुप्ता ने कहा कि पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी देने वाली सरकार दरअसल युवाओं से नौकरी छीनने वाली साबित हुई है। इसका उदाहरण सत्ता में आते ही कांग्रेस ने नौकरी देने के बजाय दस हजार आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरी ही छीन ली। यहीं नहीं 1000 से ज्यादा संस्थान बंद करने की ओच्छी राजनीति करके हिमाचल के विकास और प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया। नतीजतन आज 14 लाख से ज्यादा बेरोजगारों की फौज खड़ी है। सरकार युवा बेरोजगारों को नौकरियां देने में असमर्थ है। यही कारण है कि वर्ष 2023 में सरकारी क्षेत्र में 4751 नौकरियों विज्ञापित की गई। कांग्रेस की सराकार पर लानत है कि इसके बदले युवाओं को महज 257 नौकरियां ही सरकार दे सकी। खुद सरकार कुबूल रही है कि 70000 के करीब पद खाली हैं। अब इससे साफ है कि सरकार की नियत और नीति दोनों में खोट है। सरकार बस विकास के नाम पर हर महीने करोड़ों का कर्ज ले वाली बनकर रह गई है। इस कर्ज से कैसा विकास हो रहा है, सब जनता के सामने है। निजी और सरकार क्षेत्र में रोजगार के साधन शून्य के बराबर हैं। प्रदेश में बेरोजगारी की दर 4.4 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है
और लाखों बेरोजगार युवा नौकरी की आस देने वाली सरकार के आगे ठगा महसूस कर रहे हैं। नौकरी देने के बजाय नौकरी छीनने वाली सरकार को इन चुनावों में आईना दिखाने के लिए लोग खासकर युवा तैयार हैं। कांग्रेस की इन चुनावों में एेतिहासिक हार होगी।