डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने चुनाव ड्यूटी कैंसिल करवाने के लिए आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पहली रिहर्सल तो करनी होगी।

इसके बाद देखा जाएगा कि ड्यूटी रद्द करनी है या नहीं। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी लगने के साथ ही कर्मचारी अपनी ड्यूटी कैंसिल करवाने में लगे हुए। कई अप्लीकेशन आई हुई है। सिंपल तब तक विचार नहीं होगा जब तक कर्मचारी पहले रियासत अटेंड नहीं करते हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कल से विधानसभा वाइज रिहर्सल शुरू हो रही है। जिला सोलन में 3516 कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।