_पंजीकृत किसानों से ही गेंहू खरीदेगा कृषि विभाग ।
प्रदेश भर में इन दिनों रवि फसल गेंहू पककर तैयार हो चुकी है , और अगर बात जिला सोलन की करें तो गेहूं कटाई का कार्य भी शुरू हो गया इस बार जिला में रवि फसल गेहूं की पैदावार काफी अच्छी हुई है और फसल भी शानदार हैकृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया की इस बार जिला सोलन में अगर बात करें 8 से 10000 क्विंटल गेहूं की बीज की बुआई हुई थी और फसल भी इस बार काफी अच्छी हुई है, कटाई का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही कृषि विभाग गेहूं की खरीद फरोख्त करना शुरू कर देगा, और कितने साल के मुकाबले इस बार दाम बढ़ाकर ही किसानों की फसल करीदी जायेगी।
इसके साथ ही हर साल की तरह इस बार भी कृषि विभाग पंजीकृत किसानों से गेहूं का बीज खरीदेगा जिसमें इस बार 15 से 18000 क्विंटल बीज खरीदा जायेगा उनका कहना है की ग्रेट अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है जल्द ही पिछले साल के मुकाबले इस बार थोड़ी दर बढ़ाकर किसानों गेहूं का बीज खरीदा जायेगा, और जितनी लागत यहां की उतना भी जहां रखा जाएगा बाकी बीज दूसरे जिलों को भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला में इस बार गेहूं की फसल काफी अच्छी हुई है जिस से किसानों को भी अच्छा लाभ मिलेगा।