जल्द मिलेगा सोलन वासियों को नया तोहफा,मिलेंगे 2साल के प्रॉपर्टी टैक्स के पेंडिग बिल

 

_निगम का सर्वे हुआ पूरा जल्द जेनरेट हो जाएंगे बिल

 

नगर निगम सोलन जल्द ही शहर वासियों को एक नया तोहफा देने जा रही है बीते दो सालों से प्रॉपर्टी टैक्स के बिल नहीं आ रहे थे परंतु  जल्द ही अब शहर वासियों को वह बिल भी मिलने जा रहे हैं यह जानकारी निगम आयुक्त एकता ने दी उनका उनका कहना है कि पहले शहर वासियों को 5% के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स का बिल दिया जाता था और अधिकतर लोगों के पास तो एरिया ज्यादा था परंतु बिल काम आता था और कुछ तो ऐसे भी जगह थी जिनका प्रॉपर्टी टैक्स जमा ही नहीं होता था सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार यूनिट एरिया मेथर्ड से अब बिल शहर वासियों को दिए जाएंगे। इसकी चिंता अब शहर वासियों को भी सताने लगी है की एक साथ हम इतना बिल देंगे कैसे परंतु निगम ने इसका भी समाधान निकाल लिया है।

निगम आयुक्त का कहना है कि शहर का पूरा सर्वे हो चुका है और साढ़े 12हजार प्रॉपर्टीयों का बिल अब जल जनरेट कर दिया जाएगा और शहर वासियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े उसके लिए वह इंस्टॉलमेंट में भी बिल जमा कर पाएंगे।