कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को घेरते हुए कहा कि मतदाताओं ने सांसद को इस उम्मीद से चुना था ताकि वह उनके क्षेत्र की मांग संसद में उठा सकें। उनके क्षेत्र का विकास कर सकें लेकिन वह मतदाताओं के विश्वास पर खरा नहीं उतर पाए। क्षेत्र का विकास करना वह पूरी तरह से भूल गए, अब चुनाव के समय में जनता उनसे यह सवाल जरूर पूछेगी कि आखिर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया ?
विनोद सुल्तापूरी सुल्तानपुरी ने यह भी कहा कि वह अन्य नेताओं के तरह टरकाऊ नेता नहीं है और ना ही वह कभी किसी से झूठ बोलते हैं। सरकार के समक्ष अपने क्षेत्र की सभी मांगे निडरता से रखते हैं उन्होंने यह भी कहा कि त्रासदी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग बेहद प्रभावित हुआ था। सांसद द्वारा कोई मदद नहीं की गई तो उन्होंने स्वयं लिंक रोडस को दुरुस्त करने का मोर्चा संभाला। सड़कों को चालू करने के लिए 44 जेसीबी उनके द्वारा लगाई गई जिसकी वह मॉनिटरिंग दिन-रात खुद करते थे। उन्होंने कहा कि जब मतदाता किसी नेता को चुनकर भेजते हैं तो उसका पहला कर्तव्य है कि वह क्षेत्र और जनता के लिए कार्य करें लेकिन निराशा वाली बात यह है कि सांसद सुरेश कश्यप को मतदाताओं ने भारी मैंडेट दिया उसके बाद भी उन्होंने क्षेत्र के उत्थान के लिए कोई भी कार्य नहीं किया।