विद्यापीठ ने शुरू की “विद्यापीठ आपके घर द्वार” मुहिम
विद्यापीठ शिमला, हिमाचल के ऐसे क्षेत्रों में जाकर लोगों को कॉन्पिटिटिव एग्जाम NEET/JEE के बारे में जानकारी देगा जिन्हें इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। साथ ही ऐसे बच्चों को भी मुफ्त शिक्षा देगा जो वित्तीय तौर पर कमजोर हैं। इस मुहिम की शुरुआत विद्यापीठ कल शनिवार से कर रहा है जिसमें कि सबसे पहले वह कोठारी पंचायत जिला शिमला से। शुरू करने जा दे हैं। संस्थान के निदेशक इंजीनियर रविंद्र अवस्थी व डॉ रमेश शर्मा ने बताया कि यह मुहिम पूरे हिमाचल में चलाई जाएगी और उनकी कोशिश रहेगी कि वह हिमाचल की हर पंचायत और गांव में जाकर लोगों के साथ जुड़े व उन्हें NEET/JEE की परीक्षा व तैयारी करने के बारे में अवगत करवाएं। साथ ही ऐसे बच्चों को मौका दें जो वित्तीय तौर पर कमजोर हैं व उनके पास आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए व कोचिंग लेने के लिए वित्तीय समस्या आड़े आ रही हैं।