नालागढ़ प्रशासन की ओर से पुल से आवाजाही दोनों ओर से की गई बंद
पुल पर जगह-जगह आ चुकी है दरारें, कभी भी टूट सकता है पुल
सुरक्षा के चलते प्रशासन ने पूरी ट्रेफिक को बाया बोतला पुल से किया डाइवर्ट
एंकर : पिछली बरसात में आई आपदा के कारण प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ को जोड़ने वाले आधा दर्जन से ज्यादा पुल टूट चुके थे बरसात में टूटे हुए पुलों का अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और उसके बाद नेशनल हाईवे 105 नालागढ़ सवारघाट को जोड़ने वाला महादेव नदी पर बना पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और टूटने के कगार पर आ चुका है जिसके चलते एहतियार बर्तते हुए नालागढ़ प्रशासन ने तुरंत पुल से आने वाली दोनों तरफ की ट्रैफिक को बंद कर दिया है और उसे बाया बोतला पुल से ट्रैफिक को फॉरवर्ड किया गया है ताकि किसी भी प्रकार का किसी को कोई जानी नुकसान ना हो सके।
हालांकि प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस पुल के निर्माण को लेकर मात्र एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दिया जाएगा लेकिन आचार सहिंता लगने के चलते इस पुल के निर्माण को लेकर इलेक्शन कमीशन से अनुमति जरूरी है और इलेक्शन कमीशन को लिखा जा रहा है और जैसे ही इलेक्शन कमिशन की पुल की रिपेयर को लेकर अनुमति आती है और उसके एक सप्ताह के भीतर भीतर इस पुल की रिपेयर करवा दी जाएगी।
यहां सबसे बड़ा सवाल नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर उठ रहा है क्योंकि पहले ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी के आधा दर्जन के करीब पुल बरसात की भेंट चढ़े थे और इस पुल पर भी काफी लंबे समय से लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाली जा रही थी कि यह पुल भी कभी भी टूट सकता है लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई गई जिसके चलते अब इस पुल पर जगह-जगह दरारें आ चुकी है और यह पुल कभी भी टूट सकता है जिसके चलते बिलासपुर मनाली एवं अन्य जगहों पर जाने के लिए लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही नालागढ़ से पंजेरा,बघेरी, जोघों व अन्य दर्जनों गावों को जाने के लिए भी लोग प्रतिदिन दो चार हो रहे हैं।
अब देखना होगा कि कब इलेक्शन कमिशन की और से पुल की रिपेयर को लेकर अनुमति मिलती है और कब यह पुल की रिपेयर करवाई जाती है और कब लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है।