झूठ की राजनीति कर सत्ता पाना चाहते हैं कांग्रेसी यह आरोप आज भाजपा के जिला प्रवक्ता शैलेंद्र ने कांग्रेस पर लगाए एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस सरकार झूठ का सहारा लेती है बीते 5 वर्षों में सांसद सुरेश कश्यप ने जितने विकास कार्य शिमला संसदीय क्षेत्र में किया है वह सराहनीय है। अपने कार्यकाल में उन्होंने 19 करोड़ 33 लाख रुपये 911 पंचायत में आवंटित किए और कांग्रेस आज उन पर झूठे आरोप लगा रही है कि उन्होंने कुछ किया ही नहीं ।
बीते कुछ वर्ष पहले जयराम रमेश ने भी सांसद प्रेम कुमार धूमल पर इसी तरह के आरोप लगाए थे परंतु उसे वह साबित न कर पाए ऐसा ही आज कांग्रेसी नेता कर रहे हैं सत्ता की चाह में वह बौखलाने लगे हैं और अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे,
कश्यप के कार्यकाल में एनएच के अलावा हॉस्पिटल, नालागढ़ डिवाइस पार्क यह सभी विकास कार्य हुए परंतु कांग्रेस को यह चीज दिखाई नहीं देती।
कोरोना कल में कांग्रेसी तो घर पर बैठे थे तो कश्यप ही उस समय आगे बढ़कर अपने संसदीय क्षेत्र में कार्य कर रहे थे, कांग्रेसी कहते हैं कि भाजपा मोदी के नाम से वोट ले रही है तो क्या गलत है इसमें। वह भी तो राहुल गांधी के नाम पर वोट मांग सकते हैं परंतु उनके पास गिनाने के लिए अपनी उपलब्धियां ही नहीं है इसलिए भाजपा पर छीटाकशी करने में लगे हैं, उन्हें अपनी झूठ की राजनीति छोड़ अपनी उपलब्धियां गिना कर जनता के बीच में जाना चाहिए परंतु वह तो भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने में ही व्यस्त है।