शुक्रवार को अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हिमाचल प्रदेश के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही ने भाजपा पर शाब्दिक हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल में लोकतंत्र का गला घोंट दिया है, जिसे हिमाचल के लोग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई जब जनता द्वारा चुनी गई बहुमत वाली सरकार को गिराने का प्रयास किया गया। चमन राही ने कहा कि जिन छह विधायकों ने अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा उनके खिलाफ अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद उनके छह विधानसभा क्षेत्रों में बेनकाव अभियान चलाएगा। चमन राही ने कहा कि जयराम सरकार की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ ही विधानसभा चुनाव में दलितों ने कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन केंद्र सरकार हिमाचल को उसका हक नहीं दे रही है। चमन राही ने दुर्योधन की भांति कर्म करने वाले छह नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी।