Babar Azam: हम विश्व कप में खेलने जा रहे हैं, बाबर आजम का तेवर तो देखिए, भारत के साथ मैच पर ये क्या कह दिया

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विश्व कप 2023 को लेकर कहा है कि वह सिर्फ भारत के साथ मुकाबले के लिए तैयारी नहीं कर रहे हैं। उनकी टीम विश्व कप में खेलने जा रही है। सभी टीमों के साथ मुकाबले में हमारे लिए जरूरी है।

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है। श्रीलंका रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनडे विश्व कप को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर बाबर ने कहा कि, ‘हम लोग विश्व कप खेलने जाएंगे ना कि, सिर्फ भारत से।’
बता दें कि वनडे विश्व कप में भाग लेने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई तरह की शर्तों को बीसीसीआई और आईसीसी के सामने रखा था, जिनमें से कुछ हद तक उनकी बातों को मान भी लिया गया। खास तौर से पाकिस्तान वेन्यू को लेकर काफी असहमत था। हालांकि विश्व कप के शेड्यूल आने के बाद पाकिस्तानी टीम भारत में आकर खेलने को अब तैयार हो गया है।

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच सबसे अलग होता है। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के कारण के अभी से अहमदाबाद में होटल के रेट आसमान छूने लगे हैं।

क्यों भारत नहीं आना चाहता था पाकिस्तान?

भारत और पाकिस्तान के लंबे समय से बायलेटरल सीरीज नहीं खेली जा रही है। ना तो टीम इंडिया पाकिस्तान जाती है और ना पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा करती है। हालांकि दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे प्रतियोगिता में समय-समय पर टकराती रहती है। विश्व कप के साथ एशिया कप का आयोजन भी इसी साल होना है।

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में बीसीसीआई ने साफ से तौर से एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया जबकि भारत के बिना एशिया कप पूरी तरह से फीका हो जाएगा। ऐसे में इसे अब हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने का फैसला किया गया है, जिसमें भारत के मुकाबले पाकिस्तान के बाहर खेले जाएंगे।

ऐसे में विश्व कप लेकर पाकिस्तान ने भी नखरा दिखाया कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकता है तो हम भी विश्व कप खेलने उनके देश नहीं जाएंगे लेकिन काफी समझाइस के बाद अब पीसीबी ने विश्व कप में शामिल होने के लिए मान गया है।