जोगिंदरनगर उपमंडल के चौंतड़ा सैन्थल मच्छयाल
खड्डड में डूब रहे दो दोस्तों को बचाने के लिए दिल्ली के युवक ने छलांग लगा दी। डूब रहे दोनों
दोस्त को बच गए, लेकिन दोनों को बचाने के लिए छलांग लगाने वाले युवक की मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को खड्ड से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार विकास खंड चौंतडा की
सेंथल पंचायत की मच्छयाल खड्ड में दिल्ली, सिक्किम और महाराष्ट्र के तीन दोस्त शाम करीब
साढे पांच बजे खड्ड में पहुंचे। तभी सिक्किम निवासी महिला और महाराष्ट्र के युवक खड्ड में
नहाने के लिए उतर गए। तेज बहाव में दोनों डूबने
लगे। दिल्ली निवासी बलवंत उर्फ बंटी पुत्र तीर्थ सिंह हाऊस नं 48 / 8गली न 37 कोसिब
इनकलेब नजदीक बालाजी मंदिर दिल्ली 84 ने दोनों दोस्तों को बचाने के लिए खड्ड में छलांग
लगा दी। डूबते दोनों सहयोगी साथी तो बच गए,
लेकिन बलवंत की मौत हो गई। पुलिस की जांच में पाया गया है कि चारों साथी बीड के चौगान में
एक होमस्टे में रह रहे थे। करीब तीन दिन पहले ही सभी साथी एकत्र हुए थे। बुधवार को सेंथल
पंचायत की मच्छयाल खड्ड में मौज मस्ती के पंहुचे थे। इस दौरान हादसा हुआ। मामले की
पुष्टि करते डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है