ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं. श्रीराम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता इसके रिलीज के पहले दिन ही खत्म हो गई. अमूमन हम ऐसा देखते हैं कि किसी फिल्म को पसंद और ना पसंद करने वाले दो पक्ष होते हैं लेकिन इस फिल्म को एक साथ लगभग सभी लोगों ने ना पसंद ही किया.
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
दर्शकों से समीक्षकों तक ने फिल्म के डायलॉग्स को ना पसंद किया. डायलॉग्स की जमकर आलोचना हुई और ये डायलॉग्स लिखे थे राइटर मनोज मुंतशिर ने, जिस वजह से लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. हर तरफ से आलोचना झेलने के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट करते उन्होंने फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनसे माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’
फिल्म ने दर्शकों को किया निराश
बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले फिल्म को लेकर फैंस बहुत उत्साहित थे. यही वजह थी कि फिल्म की बेहद अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी. इसके बाद प्रभास-कृति की फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग भी की. लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों को दर्शकों के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी. फिल्म के डायलॉग्स से दर्शक भड़क गए.
लोगों का कहना है कि मनोज मंतशिर ने फिल्म के डायलॉग्स रामायण के समय के अनुसार नहीं, बल्कि आज की बोलचाल के हिसाब से लिखे. डायलॉग्स को लेकर मनोज मंतशिर को लोगों का गुस्सा अब तक झेलना पड़ रहा है. ट्रोलिंग के बाद राइटर ने कई बार सफाई भी दी और अब उन्हें माफी मांगी पड़ी है.
संवाद बदलने के बाद भी नहीं हुआ फायदा
‘आदिपुरुष’ के संवादों के कारण दर्शकों को कादड़ी गुस्सा आया और फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई गई. हाई कोर्ट ने भी सेंसर बोर्ड और फिल्म के निर्माता-निर्देशक को खूब सुनाया. जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म विवादित डायलॉग्स बदल दिए. ‘आदिपुरुष’ का एडिटिड वर्जन ही थिएटर्स में दिखाया जा रहा है, हालांकि इसके बाद भी मेकर्स दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए.