नवरात्र के आज आठवें दिन भी मां महागौरी की उपासना के लिए श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से ही मां शूलिनी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे भक्तों ने मां को प्रसाद अर्पित किया और भजन कीर्तन भी किया पूरा सोलन शहर इन दोनों भक्ति में हुआ है और भक्ति के रस में भक्ति डूबे हुए हैं जहां मंदिर में भजन कीर्तन माता को प्रसाद अर्पित किया जा रहा है तो वहीं मंदिर परिसर के बाहर भी भंडारे आयोजित हो रहे हैं इसके साथ ही कांजिका पूजन के साथ आज नवरात्रि व्रत भी पूरे होंगे मंदिर में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि
नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए नवरात्रि को सबसे शुभ अवसर माना जाता है. चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. माना जाता है कुछ चीजों के बिना दुर्गा अष्टमी और नवमी की पूजा अधूरी मानी जाती है
हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. नवरात्रि के दिनों में सबसे ज्यादा खास अष्टमी और नवमी मानी जाती है. अष्टमी और नवमी पर मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है और कन्याओं को भोजन कराकर नवरात्रि के व्रत का समापन किया जाता है. मान्यता के अनुसार, कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही नवरात्रि के व्रत पूर्ण माने जाते हैं.