एंकर रीड:—
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह लगातार भाजपा में शिमला 6 पूर्व विधायको पर निशाना साध रहे हैं वहीं भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशान साधा है साथ ही उन्होंने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ओर भाजपा में शामिल हुए चैतन्य शर्मा के पिता पर खरीद फरोख्त को लेकर बालूगंज थाना में दर्ज किए गए मामले पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जो बयान आजकल आ रहे हैं वे हास्यप्रद है नादौन के गालोड में उन्होंने बयान दिया कि वह दुकान मिल गई है जहां से अटैची खरीदी गई है इतने दिन से मुख्यमंत्री केवल बयान बाजी ही कर रहे हैं लेकिन तथ्य नहीं पेश कर पा रहे हैं गालोड में मुख्यमंत्री जनसभा कर रहे है लेकिन लोग नही आ रहे है इसकी वजह गालोड में कालेज को डिनोटिफाई करना है लोगों में वहां पर गुस्सा है इसलिए लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में नहीं आ रहे हैं यही स्थिति अन्य क्षेत्रों में भी है मुख्यमंत्री इतने दिनों से हमीरपुर में है ओर राजेन्द्र राणा इंद्रदत्त लखनपालके बारे में बयानबाजी कर रहे है लेकिन वह ना तो बड़सर जा पा रहे हैं और ना ही सुजानपुर क्योंकि यहां पर भी उन्होंने बदले की भावना से संस्थाओं को बंद कर दिया।
वीओ:—वही सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर जीपीएस संजय अवस्थी द्वारा आशीष शर्मा और राकेश शर्मा के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है लेकिन शिमला पुलिस का कारनामा देखा कि उन्होंने आशीष शर्मा और राकेश शर्मा की उम्र 30 साल लिखी है यही नहीं जिसने शिकायत की जीपीएस संजय अवस्थी का धर्म भी पुलिस ने यहूदी लिख दिया उन्होंने कहा कि 15 महीने में जो कांग्रेस की सरकार ने किया है प्रदेश की जनता जानती है।