कंगना रनौत की प्रसिद्धि को देख कर बौखला गए है विक्रमादित्य सिंह :गोपाल दास वर्मा

 

कंगना रनौत की प्रसिद्धि को देख कर बौखला गई है कांग्रेस यह बात हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने सोलन में कही। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को जब से भाजपा ने टिकट दिया है तब से कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है। बड़े बड़े दिग्गज नेता हार के डर से मैदान छोड़ कर भाग चुके है। जिन्हें चुनाव लड़ने की सोच रहे है उनके चेहरे पर हार की परेशानी साफ़ झलक रही है। उन्होंने कहा कि जो झूठे वादे कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ किए थे वह पूरे नहीं किए जिसकी वजह से मतदाताओं में भारी रोष है। इस लिए उनकी हार पक्की है।

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा कि कंगना रनौत के लाखों समर्थक है। जिसकी वजह से वह एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर उभरी है। उनकी प्रसिद्धि को देख कर विक्रमादित्य सिंह पूरी तरह से बौखला चुके है। उनकी माता प्रतिभा सिंह मैदान छोड़ चुकी है। बौखलाहट में विक्रमादित्य सिंह अनाबशनाब बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बरोज़गारों को रोज़गार देने का वादा कांग्रेस ने किया था। जो आज अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। कांग्रेस समझती है कि यह ब्रेज़गार युवा अब उन्हें मतदान करने वाले है लेकिन ऐसा नहीं है। इन चुनावों में बेरोज़गार ,सेवानिवृत कर्मचारी , महिलाऐं उन्हें हार का मज़ा चखाने वाली है। byte हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा