मां शोलिनी मंदिर में आज भी सुबह 6बजे भक्तो का तांता लगना शुरू हो गया ,श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना कर भगवती के 5 वे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना करते नजर आए,
बता दें की नवरात्रि का पांचवा दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. इस दिन देवी दुर्गा के पांचवें रूप मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है.देवी भगवती के पांचवें स्वरूप का नाम है स्कंदमाता. चैत्र नवरात्रि में मां स्कंदमाता का व्रत 13 अप्रैल, शनिवार के यानी आज रखा गया है आज मां को केले का भोग लगाना बहुत शुभ माना गया है।
माता के कल्याणे शेर सिंह का कहना है की सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और सवेरे 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यहां सिलसिला जारी रहता है इसके साथ ही मंदिर परिसर में अनुष्ठान भी जारी है जिसमे 3पंडितों के साथ प्रत्येक गांव का एक यजमान यज्ञ पर बैठ रहे है,,और दशमी के दिन तक अनुष्ठान प्रारंभ रहेंगेहम मां शूलिनी से सभी शहर वासियों के मंगल भविष्य की कामना करते है माता की कृपा सभी पर बनी रहे