विस्थापित समिति ने महाप्रबंधक पर लगाए मनमानी के आरोप

 

बांध प्रबंधन के प्रति रोष जताया

सिरमौर….

संगड़ाह। रेणुकाजी बांध विस्थापितों द्वारा गठित संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को समिति के मुख्य सलाहकार धर्म चंद शर्मा एवं महासचिव संजय चोहान की अध्यक्षता में पंचायत सभागार ददाहू में संपन्न हुई।बैठक में गृहविहीन एवं भूमी हीन परिवारों से बांध प्रबंधन द्वारा मांगे जा रहे शपथपत्र के अलावा अन्य मुद्दों पर भी पर चर्चा की गई। इसके उपरांत संघर्ष समिति
के करीब दो दर्जन पदाधिकारी रेणुकाजी बांध परियोजना के महाप्रबंनधक आरके चौधरी से इसी संदर्भ में मिलने गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी लेखा परीक्षण की टीम के साथ बैठक चल रही है एक व्यक्ति आकर मिल लें। संघर्ष समिति ने कहा कि उनके करीब आधा दर्जन पदाधिकारी उनसे मिलेंगे इस पर भी उनकी सहमति नहीं मिली। अंत मे चार लोग मिलने चले गए लेकिन महाप्रबंधक विस्थापितों की बात को अनसुनी करते हुए सीधा बहसबाजी पर उतर आए तथा कहने लगे कि मैं जिलाधीश के समक्ष ही बात करूंगा। समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि, महाप्रबंधक इससे पहले भी कई बार कोई न कोई बहाना बना कर बैठकों से किनारा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि महाप्रबंधक का संघर्ष समिति के साथ इसी प्रकार का रवैया रहा तो शिघ्र ही संघर्ष समिति सड़कों पर उतरकर बांध प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। बैठक में संघर्ष समिति के महासचिव संजय चौहान, कोषाध्यक्ष हरि चंद शर्मा मुख्य सलाहकार धर्मचंद शर्मा राजकुमार शर्मा रघुवीर सिंह सुरेंद्र चौहान लेखराज टीकाराम शर्मा सुंदर सिंह टोलू राम रविंद्र शर्मा बलबीर शर्मा रतन सिंह बालमोहन बाबूराम कमल राज प्रेम दत्त शर्मा एवं गोविंद शर्मा आदि विस्थापितों ने भाग लिया।