निर्दलीय विधायक बताएं किस मजबूरी में देना पड़ा इस्तीफा,
कहा कि भगोड़ों के खिलाफ कोर्ट में सबूत देंगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने खुद ही मान लिया है कि वह जानता के काम करने के काबिल नही है । यह बात हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहीं । उन्होंने कहा कि इस्तीफे के चलते हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव निश्चित है और इस बार हमीरपुर की जनता आशीष शर्मा को आईना दिखाने वाली है । वहीं उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि विधायक आशीष शर्मा बार-बार भोलेनाथ के साथ की बात करते हैं लेकिन अब भोलेनाथ मुख्यमंत्री और उनके साथ भी उतने ही जितने किसी अन्य के साथ होते हैं । उन्होंने निर्दलीय विधायक पर लोगों को गुमराह करने के लिए गलत बयान बाजी न करने की सलाह भी दी ।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के द्वारा इस्तीफा देना देश की राजनीति में पहली बार हुआ है निर्दलीय विधायक बताएं कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है । उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के द्वारा उठाए गए इस कदम से आम जनता पर बोझ पड़ा है और इसका खर्च भी उनसे वसूल जाना चाहिए।
बागी नेताओं के द्वारा मानहानि का केस करने व सबूत मांगने पर वर्मा ने कहा कि भगोड़ों को लेकर जो बयान मुख्यमंत्री ने दिया है उसके सबूत मुख्यमंत्री कोर्ट में रखेंगे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और उन्हें पता है कौन सी बात कहां कहनी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई इस घटना से हिमाचलियों के मान सम्मान को ठेस लगी है । उन्होंने कहा कि आगे जनता के हित के लिए इस्तीफा दिया था तो बगावत के बाद वह सीधे जनता के बीच क्यों नहीं गए क्यों गए फाइव स्टार होटल में रहे हेलीकॉप्टर में घूमते रहे ।
मुख्यमंत्री के अधिकतर समय शिमला में व्यतीत करने के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता डॉ पुष्पिंदर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिमला में ही रहते हैं अन्य विधायक भी जब चुनकर जाते हैं तो उन्हें अपने कामकाज को लेकर शिमला में ही रहना पड़ता है । उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को ग्रामीण मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान ग्रामीण विकास के लिए लगातार योजनाएं बने हैं जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिला है ।बर्मा ने कहा कि जो भी काम मुख्यमंत्री को बताया जाता था उसे कर दिया जाता था और सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए बयान बाजियां की जा रही है। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक शायद भूल गए जब गांधी चौक पर मुख्यमंत्री ने इस विधानसभा के क्षेत्र के लिए के योजनाओं की घोषणा की थी तो कौन उनके साथ मौजूद थे ।