सोलन के देउँ घाट में 31 पैरलल कॉल सेंटर में काम कर रहे कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला जिसके बारे में वह कई बार कंपनी के अधिकारियों से बात कर चुके है लेकिन वह उन्हें टालते जा रहे है। यह आरोप कॉल सेंटर में काम कर रही युवतियों ने कम्पनी प्रबंधन पर लगाए। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया कर्मचारी कॉल सेंटर में आता है तो पहले एक महीना बिना किसी वेतन के ट्रेनिंग करवाई जाती है और उसके बाद दो महीने का वेतन रोक लिया जाता है। जिसकी जानकारी कम्पनी द्वारा अपने कर्मचारी को नहीं दी जाती। ऐसा ही उनके साथ हुआ है। जिसके चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी जिसके लिए उन्होंने बकायदा नोटिस भी कम्पनी को दिया। लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें आज तक छे महीने बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला है। जब इस बारे में कम्पनी प्रबंधन से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया।
शिकायत कर्ता सैजल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें काल सेंटर 31 पैरलल उनका वेतन नहीं दे रहा है और उन्हें आगे से आगे समय दे कर टाला जा रहा है। जिसके बारे में वह कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। आज भी कम्पनी प्रबंधन से बात की है आज भी उन्हें अगली डेट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वह दुसरे जिले से आ कर सोलन में नौकरी कर रहे है और वेतन समय पर न मिलने के कारण उन्हें बेहद दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। इस लिए उन्हें आज मजबूरन अपनी बात मीडिया के समक्ष रखनी पड़ी। वह चाहते है कि उनका वेतन जिसके लिए उन्होंने अपना पसीना बहाया वह समय पर मिल जाए। सैजल ने बताया कि यहाँ पर जितने भी कर्मचारी है उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है।