पानी की समस्या से निपटने के लिए शहर में 4प्रोजेक्टों पर जल्द होगा कार्य शुरू,12लाख लीटर कैपेसिटी वाले नए टैंक का भी होगा निर्माण:एकता कापटा

 

गर्मिया आते ही सोलन शहर में पानी के लिए त्राहि मच जाती है,इस साल की अगर बात करें तो शहर में ठंड के दिनों में भी पानी की समस्या सामने आने लगी थी,,और जैसे ही शहर में पानी की समस्या गरमाने लगती है निगम और जल शक्ति विभाग एक दूसरे पर पर बात टाल देते है और इन दोनो के बीच शहर की जनता पानी की बूंद बूंद के लिए तरस जाती है कई सालों से नगर निगम पानी की समस्या का स्थाई हल निकालने में लगी है परंतु अभी तक वह कोई हल नहीं निकाल पाए
बता दें कि शहर में पानी की सप्लाई तो नगर निगम करती है परंतु टैंको तक पानी की सप्लाई पहुंचाना आईपीएच विभाग का काम है इस बार गर्मी आने से पहले ही इस समस्या का समाधान निकालने में निगम जुट पड़ी है।।

जब इस बारे में निगम आयुक्त एकता कपटा से बात की तो उन्होंने बताया की शहर में पानी की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही मुख्य टैंको के साथ ही 12लाख लीटर कैपेसिटी का एक नया टैंक बनाया जायेगा इसके साथ ही अन्य चार प्रोजेक्ट भी बना कर आईपीएच विभाग को दे दिए गए है शहर के मैन क्राउंड एरिया की वाटर सप्लाई भी निगम ले रही है और इन सभी प्रोजेक्टों पर आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा,,