इंट्रा  स्कूल  लुकाइट्स मैराथन में दौड़े 650 विद्यार्थी   

 

सोलन में इंट्रा  स्कूल  लुकाइट्स मैराथन का आयोजन किया गया।  इस मैराथन का शुभारम्भ डॉक्टर संजय अग्रवाल ने किया और समापन सोलन उपायुक्त  मनमोहन शर्मा ने किया।  यह मैराथन  सेंट लुक्स स्कूल से सुबह 6 बजे आरम्भ हुई। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  इस मैराथन का मुख्यउदेश्य विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।  इस मौके पर उपायुक्त सोलन ने विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की और उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।
वहीँ अधिक जानकारी देते हुए मैराथन के संयोजक शमशेर ठाकुर ने बताया कि  इस मैराथन में स्कूल के करीबन 650 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मैराथन में पांच किलोमीटर तक विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई।  उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को शरीर को तंदरूस्त रखने के लिए जागरूक करना था। दौड़ के माध्यम से वह अपने शरीर को परख सकते है कि वह कितने फिट है और उन्हें  शरीर का कितना ख्याल रखने की आवश्यकता है।  उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करते है जिसमे विद्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग लेते है। बाइट शमशेर ठाकुर
इस मौके पर उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा  ने  विद्यार्थियों को संदेश दिया और कहा कि आज के विद्यार्थियों के लिए इस तरह के आयोजन बेहद ज़रूरी है क्योंकि खेलों और अपने स्वास्थ्य के प्रति युवाओं की रुचि बेहद कम होती जा रही है। इस तरह के आयोजन से उनमें पर्तिस्पर्धा की भावना भी जागृत होगी और साथ में उनका स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होगा।  उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा