कहा मानहानि का दावा करूंगा,कल तक नोटिस भी पहुँच जाएगा:-भुट्टो
एंकर रीड:—
विधानसभा उपचुनाव में भाजपा पार्टी के उम्मीदवार और कांग्रेस पार्टी से बागी विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई का नादौन क्षेत्र में लगे क्रशर की जांच करवाई जाए। जिस स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और उद्योग मंत्री ने जो नोटिंग फाइल में दर्ज की है, इससे बड़ा और क्या भ्रष्टाचार हो सकता है। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि यह मित्रों की सरकार है। उन्होंने कहा कि 4 जून को उनके नाम का फट्टा शिमला सचिवालय में आखिरी मुख्यमंत्री के रूप में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके विरुद्ध मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है। और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वही उंन्होने कहा कि जो कल मंच से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कूटो शव्द का पहले इस्तेमाल किया बाद में उस को बदलने की कोशी की, उंन्होने कहा कि इस से ये पता चलता है कि मुख्यमंत्री को अब अपनी कुर्सी की चिंता सताने लगी है, उंन्होने कहा कि 4 जून को निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बनेगी, ओर ये देश एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नर्तत्व मे आगे बढ़ेगा।