सोलन के रबोन बायपास पर कार के शोरूम में काम करने वाली युवती नौकरी को छोड कर अपने घर वापिस जा रही थी क्योंकि उसकी अठारह तारीख को शादी थी। जब वह नई उमंग और सपनों के साथ अपने घर जा रही थी तो चंडीगढ की ओर से आ रही पिकअप ने उसे पीछे से हिट कर दिया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन पिकअप चालक मौके पर नहीं रुका और तडफती हुई युवती को सडक पर छोड कर वहां से भाग गया। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों को इस दुर्घटना का पता चला तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी रैफर कर दिया गया। युवती के परिजनों ने पिकअप चालक पर आरोप लगाए है कि दुर्घटना के बाद चालक मनीमाजरा भाग गया था जब वह आज सुबह आया तो उसे पकड लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
रोष प्रकट करते हुए युवती के मामा महिंद्र ने बताया कि चालक इतना शातिर था कि युवती को घायल करने के बाद उसने बचने के लिए गाडी में काफी तरह के बदलाव करने चाहे ताकि वह किसी की पकड में न आए। गाडी में बदलाव के बाद वह वापिस शिमला की और जा रहा था तो रबोन के समीप उसकी गाडी की पहचान कर ली गई। जिसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वह चाहते है कि इस वाहन चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम ने दे सके। महेंद्र ने बताया कि उसकी भानजी की 18 तारीख को शादी थी जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी। आज वह नौकरी छोड़ कर वापिस घर आ रही थी ताकि शादी का सामान खरीदा जा सके लेकिन इस बीच पिकअप चालक ने उसे टककर मार दी। अब उसका ईलाज आईजीएमसी में चल रहा है।