, हरिपुरधार क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि यह बारिश व ओलावृष्टि कभी एक क्षेत्र में हो रही तो किसी दिन दूसरे क्षेत्रों में हो रही है। शनिवार को नौहराधार हरिपुरधार क्षेत्र के करीब एक दर्जन क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हुई जिससे बागबानों के फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि आजकल जिला के इन मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब, खुमानी, प्लम, आड़ू में अंकुरित हो चुके हैं, मगर ओलावृष्टि ने बागबानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। बागबानों व किसानों को चिंता साफ छलक रही है