कृषि विभाग ने भेजी 7किलो टमाटर के बीज की डिमांड,जल्द किसानों को बीज मुहैया करवा देगा विभाग

जिला सोलन को लाल सोने के नाम से जाना जाता है । और यहां पर टमाटर की फसल हर बार किसानों को अच्छा मुनाफा देती है। पिछले वर्ष किसानों को लगभग सभी फसलों के अच्छे दाम मिले थे। उसी को मध्य नजर रखते हुए इस बार कृषि विभाग सोलन ने अच्छी गुणवत्ता वाले बीच के लिए प्रशासन से 7 किलो टमाटर के बीच की डिमांड की है। और वही अच्छी किस्म की शिमला मिर्च और भिंडी ,बैंगन, करेला, घीया, कद्दू और अन्य सब्जियों के बीज की डिमांड भी की है। और जल्द ही यह बीज किसानों को उनके आसपास के कृषि विभाग में उपलब्ध हो जाएंगे। इस विषय पर ज्यादा जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक सोलन आरसी चौहान ने कहा कि इन सभी बीजों की डिमांड आगे विभाग को भेज दी गई है। और जल्द ही यह बीज विभाग में उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस वक्त विभाग के पास स्प्रे पंप, टूल किट और पेस्टिसाइड फंगीसाइड भी मौजूद है। यदि कोई किसान वह बागवान इन सुविधाओं का फायदा लेना चाहता है, तो वह अपने पास की कृषि विभाग में संपर्क कर सकता है।