आधुनिकता की चकाचौंध में जहां हर कोई अपने अपने तक सीमित हो गया है। वहीं सोलन जिला के धरोट पंचायत के क्यारटू गांव के लोगो ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए गांव के लिए करीब 500 मीटर रास्ते का जीर्णोद्धार श्रमदान से किया है। वर्तमान दौर में सामाजिक कार्य विलुप्त होते जा रहे है लेकिन क्यारटूं गांव के लोगो ने पंचायत, प्रशासन व सरकार का मुंह ना ताकते हुए स्वयं ही रास्ते का जीर्णोद्धार किया है। इस कार्य में बच्चों से लेकर बजुर्गो ने भाग लिया व श्रमदान को सबसे बडा दान बताते हुए एक सबक दिया है कि एकता में बल है।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए क्यारटू गांव के युवा धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने आज श्रम दान से 500 मीटर पैदल चलने वाले रास्ते का जीर्णोद्धार किया है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौर में श्रम दान जैसे कार्य समाप्त होते जा रहे है व युवा कार्य करने को तैयार नहीं है। लेकिन सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहना चाहिए जिस से गांव का विकास सुनिश्चित हो सके।